सादरा गायन शैली - Sadara Gayan

सादरा गायन शैली

सादरा अर्द्धशास्त्रीय संगीत और लोकगीत के बीच की कड़ी है गायन की यह शैली दादरा से बहुत मिलती – जुलती है । सादरा को अधिकतर कथक गायक गाते हैं । इसमें कहरवा , रूपक , झपताल तथा दादरा इन तालों का प्रयोग होता है । भाव की दृष्टि से गीतों में शृंगार रस और उसकी चंचलता की प्रधानता रहती है इसलिए इसकी प्रकृति प्रायः ठुमरी की तरह होती है ।

ठुमरी गायक सादरा भली प्रकार गा सकते हैं । वाजिद अली शाह ने कई सादरा गीत भी लिखे जो कि अधिकांशतः खमाज राग में हैं । कुछ विद्वानों का ऐसा विचार है कि मध्यकाल में ठुमरी के साथ मिलती – जुलती एक और शैली प्रचार में आई जिसको सादरा कहा गया ।

क्रमिक पुस्तक मालिका के 6 भागों में ध्रुवपद के अन्तर्गत झपताल की बन्दिशें भी प्राप्त होती हैं , जिससे सादरा शैली का आभास मिलता है । राग बिहाग , कायम रहे राज़ और उमर दराज आदि रचनाएँ सादरा के अन्तर्गत गाई जाती हैं ।

सादरा की विशेषता
सादरा शैली की निम्न विशेषताएँ हैं –

• सादरा के भाग ध्रुवपद की भाँति दो अथवा चार स्थायी , अन्तरा संचारी आभोग आते हैं । इस गायन में ध्रुवपद तथा होरी गायन से अधिक चपलता है । सादरा गायन में स्थायी को शुद्धता से ध्रुपद की परम्परा से गाया जाता है । लय बाँट का कार्य जिसे उपज भी कहते हैं और बोलतान का प्रयोग ही सादरा गायन की विशेषता है ।
• प्रायः झपताल में व कभी – कभी 10 मात्राओं वाली सूलफाक ताल में ध्रुपद अंग से गाया जाने वाला गीत सादरा कहलाता है । उत्तर भारत में ध्रुवपद के समान ही सादरा गायन प्रचलित था और आज भी ख्याल गायकों से इस विधा को सुना जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

ठुमरी गायन शैली - Thumari Gayan Shaili

सरगम क्या है ?

कर्नाटक ताल पद्धति का विस्तृत वर्णन तथा उत्तर भारतीय ताल पद्धति की तुलना। Detailed Study of Karnataka taal system and comparison with North Indian taal system.